पर्युषण पर्व के छठे दिन सोमवार को स्वाध्याय भवन, रेलवे स्टेशन उपनगर में धर्मसभा आयोजित हुई। स्वाध्यायी अनीता दाणी ने "जीवन में दान का महत्व" विषय पर विचार रखते हुए कहा कि दान आत्मा की शुद्धि व पुण्य अर्जन का माध्यम है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के दान और अतिथि सेवा की महत्ता बताई।