क्वार्सी क्षेत्र के DDU अस्पताल में स्ट्रेचर ना मिलने पर पिता के शव को बेटा गोद में लेकर घूमता रहा। घटना कैमरे में कैद होने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की पोल फिर एक बार खुल गई है। सोमवार को एक बेटा अपने पिता की जांच करने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा था। आरोप है की डॉक्टरों ने 2 घंटे तक इधर से उधर टहलाये रखा और जांच नहीं की। इसी बीच व्यक्ति की मौत हो गई।