घायल यात्री रामवीर सिंह निवासी गांव नरेना कला रजबपुर अपने दोस्त से मिलने हसनपुर आया था। तभी वह रोडवेज में पेशाब करने गया तो साधु महात्मा एक महिला से छेड़खानी कर रहा था। इसके विरोध के चलते यात्री ने कुछ कहा तो साधु ने चाकू मार कर घायल किया और फरार हो गया पुलिस साधु महात्मा की तलाश में ड्यूटी है।