पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के हरैया थाना अंतर्गत एक नाईजीरिया नागरिक जो गलत तरीके से पासपोर्ट बना कर भारत में प्रवेश कर रहा था। जिसे आवर्जन कार्यालय में पासपोर्ट सत्यापन के समय पकड़ा गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा रविवार दोपहर करीब 02:03 बजे दिया गया।