कनखल में दक्ष मंदिर के पास एक दुकान के बाहर अचानक अजगर के पहुंचने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। घटना बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचती, इससे पहले ही स्थानीय युवक ने साहस का परिचय देते हुए अजगर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा और एक बोरे में बंद कर दिया। अजगर को वापस जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।