जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीयअध्यक्ष राजा भइया ने नाटोही डीह के पिंटू सरोज के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी।रविवार शाम 6 बजे यह सहायता राशि विधायक विनोद सरोज़ ने परिजनों की सौंपा।उन्होंने बताया की छत गिरने से हुई मौत के दुख में राजा भइया ने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।मौके पर कई स्थानीय नेता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।