घोड़ासहन पुलिस ने बरसों से फरार चल रहे 3 वारंटी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने थाना क्षेत्र के घोड़ासहन से दो एवं भटिनिया से एक वारंटी को किया गिरफ्तार भेजा जेल। घोड़ासहन बाजार से पप्पू कुमार एवं धरमलाल प्रसाद, भटिनिया गांव से विनोद प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।