सीकर के पलसाना कस्बे में रविवार को तेज बारिश के चलते जनजीवन खासा प्रभावित रहा। दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और आधे घंटे तक तेज बरसात हुई। इसके बाद शाम को चार बजे के करीब फिर तेज बारिश से चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा। बाद में शाम छह बजे करीब एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। जो करीब एक घंटे तक तेज बरसात के बाद भी रुक-रुक कर जारी रहा।