आज से शरदीय नवरात्रों की शुरुआत हो गई है और आज पहले नवरात्र में माता शैल पुत्री की पूजा की जाती है, माता की सबसे बड़ी पूजा शरद नवरात्रे की कहलाई जाती है। इस मौके पर माता के मंदिरों को खूब सजाया गया है, सुबह से ही मंदिरों में माता के भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है वही अंबाला में इस बार मां अंबिका देगी का शृंगार कोलकाता से आए फूलों से किया जा रहा है भक्तो