इटाढ़ी प्रखंड के सोखा धाम में भाकपा माले ने सामंती जुल्म के खिलाफ आमसभा का आयोजन किया। सभा स्थल चारों ओर लाल झंडों से सजा था और सामंतवाद हो बर्बाद, सामंती जुल्म नहीं सहेंगे, वोट चोर-गद्दी छोड़ जैसे नारे लगाई। सभा की शुरुआत विक्रम इंग्लिश और बसांव पंचायत के विभिन्न गांवों से पहुंचे दर्जनों बाइक सवार कार्यकर्ताओं के जुलूस से हुई।