आमेट सीएचसी के सामने एक युवक के विरुद्ध तेज आवाज में स्पीकर बजा रहा तो प्रकरण दर्ज किया। एसएचओ ने बताया की आमेट निवासी युवक सीएचसी सामने तेज आवाज में स्पीकर बजाकर मरीजो के उपचार में क्षोभ पैदा कर रहा था । जिसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया व जांच शुरू कर दी ।