कोतो पंचायत अंतर्गत डाढ़ीडीह बिरहोर कॉलोनी में राजेश बिरहोर के साथ बिरहोरों ने मारपीट की जिससे उसकी सर में चोट लग गया , जिसके बाद पतरातू थाना के वाहन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां डॉक्टर अमित तिर्की के देखरेख में इसका इलाज किया गया स्थिति के गंभीरता को देखते हुए इसे रामगढ़ सदर रेफर कर दिया गया।