बुरहानपुर में केंद्रीय पुरातत्व विभाग के जनता हमाम के पीछे अंडा बाजार क्षेत्र में जमीन से 20 फीट गहरी सुरंग निकल आई है। सुरंग की जानकारी लगते ही उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय रहवासी शेख फारूक ने बताया कि पहले यहां एक छोटा सा गड्ढा था, लेकिन बारिश के पानी की वजह से यह और बड़ हो गया। गहराई बढ़ने पर इसमें सुरंग जैसे रास्ते दिखाई दिए।