चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की घोर लापरवाही और ठेकेदार की निष्क्रियता के चलते वार्ड 11 सहित कई इलाकों में पहली ही बारिश ने तबाही मचा दी। नाले की दीवार गिरने से पूरा नाला जाम हो गया, जिससे गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। अंडरब्रिज में भी पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय निवासी नाथूलाल के घर में गंदे नाले का पानी भर चुका है।