सेवादल का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें दिमनी के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह भिडोसा ने कहा के दिमनी के बड़े नेता को जनता ने हाथी से घोड़े पर और घोड़े से गधे पर बैठा दिया है, अब आगे चलकर जनता पैदल घुमाएगी, एक बड़े नेता की ओर इशारा करते हुए यह बात कही है ,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।