अमरवाड़ा में यातायात को व्यवस्थित करने निकले प्रशासनिक अधिकारी दुकानदारों से किया रोड तक न रखें दुकानों का सामान, आप लोग ही बिगड़ते हैं यातायात अमरवाड़ा। नगर के मुख्य मार्गों पर अव्यवस्थित यातायात को लेकर प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा शहर में गस्त कर सभी दुकानदारों से अपील की गई कि आप अपनी दुकानों का सामान दुकान में रखें रोड तक ना बिछाए