सोजत के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के गुड़ा बछराज के तालाब में 20 साल के युवक के डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई मंगलवार को युवक के शव का रेस्क्यू किया गया। वहीं सोजत के लीलड़ी नदी में नदी के तेज बहाव में फंसे एक ट्रक से पुलिस की ओर से जेसीबी मशीन के जरिए चालक सहित दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर एक बड़े हादसे को टाला गया है, लोगों ने ट्रक चालक को मना किया था ।