PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) के मद्देनजर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति ने शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उनका मुख्य उद्देश्य परीक्षा को पारदर्शी और नकल-विहीन बनाना था। निरीक्षण के दौरान, एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।