बास थाना पुलिस ने गलत लाइन में वाहन चलाने पर तीन वाहनों के किए चालान। एसपीओ चांद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं चेकिंग अभियान की टीम के साथ नेशनल हाईवे नंबर 9 सुंदर ब्रांच नहर के पास मौजूद था। रोहतक की तरफ से एक ट्रक चालक पहली लाइन में चलता हुआ आ रहा था। रुकवा कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राम प्रसाद बताया। दो अन्य वाहनों के बीच चालान किए गए।