पंचायत के समग्र विकास के प्रदर्शन मापक के रूप में पीएआई 2.0 (पंचायत उन्नति सूचकांक) क्रियान्वित किया जा रहा है। जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को पांच बजे तक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के आरंभ में सीईओ श्रेयांस कूमट ने कहा कि शासन द्वारा अब विभिन्न पोर्टल और एप्लीकेशन के जरिये डाटा के बेहतर प्रबंधन की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।