अनुसूचित जाति, जनजाति महासभा चित्तौड़गढ़ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी लक्ष्मण गोदारा की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। महासभा ने आरोप लगाया कि आरोपी ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अनुसूचित समाज की भावनाएं आहत की हैं और समाज में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में कहा गया कि आरोपी समाज में वैमनस्य फैला रहा है।