डोंडी क्षेत्र के आसपास के पंच सरपंच ने अनुविभागीयअधिकारी राजस्व डौण्डी के सोसाईटीयों में खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण दिनांक18.07.2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी कार्यालय का घेराव करने के लिए सुचित किया है। जिसमेंलिखा है कि डौण्डी विकासखण्ड के भटीटोला 36, मंगलतराई,कुआंगोदी ग्रामीण सुदुर अंचलों में किसानों को वर्तमान में खाद्य उपलब्ध नहीं हो रहा।