टीकमगढ़ जिले के करी गांव के पास रविवार को एक सड़क दुर्घटना हो गई घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल का नाम गोलू बताया गया है जो हीरानगर गांव का निवासी है। युवक बाइक से मवई रोड से अपने घर आ रहा था रास्ते में काली गांव के पास बाइक आवारा जानवर टकरा गई और बाइक चालक घायल हो गया।