शनिवार शाम रौशनाबाद स्थित जिला कलेक्ट्रेट में DM मयूर दीक्षित ने गंगा संरक्षण समिति की बैठक में निर्धारित स्थलों पर ही गणेश विसर्जन के आदेश दिए। DM ने सभी STP पर CCTV लगाने और पुलों पर भी जाली लगाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित सिंचाई विभाग और PWD के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए DM ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।