आज मंगलवार 10 बजे क्षेत्र के एक गांव से मायके जाने की कहकर गई एक विवाहिता तीन साल के बेटे सहित गायब हो गई। महिला के पति ने नाहड़ पुलिस को दी सूचना में कहा है कि मंगलवार प्रातः उनकी पत्नी अपने गांव जाने की कह कर गई थी लेकिन अभी तक अपने गांव नहीं पहुंची है। उसका मोबाईल भी बन्द आ रहा है। वह अपने साथ तीन साल के बेटे को भी ले गई है।