टीकमगढ़ के सभी जैन मंदिरों में परीक्षण पर्व के धार्मिक कार्यक्रम जारी है। सोमवार को पर्व के पांचवें दिन सत्य धर्म पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। नंदीश्वर कॉलोनी स्थित आदिनाथ धाम त्रिकाल चौबीसी मंदिर में अभिषेक शांति धारा पूजन और विधान का आयोजन हुआ।