इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर आगरा NH19 पर बिरारी आश्रम के सामने शुक्रवार शाम 6 बजे बाइक सवार दंपति को रोंग साइड आ रहे ट्रक से टकरा गए, महिला की पहिए के नीचे आने से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतका पतरा ,दिबियापुर (औरैया) निवासी माधुरी पत्नी बीनू यादव के रूप में हुई जबकि पति और दो बच्चे घायल हो गए। महिला बाइक से मायके पिलखर आ रही थीं।