बगीचा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मरंगी के ग्राम चुरीलकाेना में रविवार काे एक सर्पदंश पीड़िता काे एक महिला ने पीठ पर लादकर तिन किलाेमिटर पैदल चलकर मुख्यमार्ग तक पहुंचाई थी,जिसका वीडियाे साेशल मिडीया में वायरल हुआ था,मामले में साेमवार की शांम लगभग 6 बजे जनपद CEO ने बताया की गांव में मनरेगा के तहत कच्चा सड़क का निर्माण कराया जायेगा।