विभिन्न मांगों को लेकर आशा वर्करों ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रभा गौतम को ज्ञापन सौंपा। आशा यूनियन जिलाध्यक्ष चंदा सुखवाल व महामंत्री राधा जोशी ने बताया कि लंबे समय से सेवाएँ देने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। ज्ञापन में आशा वर्करों को स्थायी कर्मचारी घोषित करने की मांग की है।