सहसवान ब्लॉक क्षेत्र के गाँव टेहरा का मामला हैं। गाँव में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाई हैं। वहीं गांव में हर तरफ गंदी का साम्राज्य है। कीचड़ से गली बज बजा रही हैं, गांव का मुख्य रास्ता दलदल में तब्दील हो चुके हैं। शनिवार को दोपहर 12 बजे ग्रामीणों ने संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी जाहिर की और सड़क को डलबाने की मांग की हैं।