हसनपुर गंगा का लगातार जलस्तर बढने के कारण शनिवार को गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर की मढियो के घरों में गंगा का पानी आने वह गंगा के द्वारा तेज कटान होने के कारण तहसील प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को गांव सिरसा गुर्जर के एक प्राइवेट स्कूल में 20-25 परिवारों एवं उनके पशुओं को ठहरने की व्यवस्था की गई, प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था।