प्रतापगढ़ जनपद के थरिया के अजय कुमार सरोज की बेटी गुड़िया बृहस्पतिवार को रानीगंज बाजार की कोचिंग में पढ़ने आई थी। पढ़कर 11 बजे के करीब वह साइकिल से घर लौट रही थी। रास्ते में चिरकुट्टी चौराहे से एक किलोमीटर दूर फतेहपुर शिवनाथ के तारा के पास पीछे से बाइक पर आए तीन युवकों ने उससे मोबाइल छीना और भाग निकले। घटना के बाद हाइवे की सड़क पर छात्रा को रोते बिलखते देख।