औरैया दिबियापुर NTPC निवासी शालिनी पुत्री स्व रामशंकर शनिवार सुबह पति से डिवोर्स का केस की तारीख करने गोमती एक्सप्रेस से इटावा आ रही थी, वह जनरल में यात्रा कर रही थी, परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते घबराहट होने पर शालिनी देवी की तबीयत बिगड़ गई, रेलवे कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ ने ट्रेन जंक्शन पर आने पर प्लेटफार्म पर उतरकर महिला को 11 बजे अस्पताल भर्ती कराया