सहायक पुलिस आयुक्त कलेक्टर गंज ने सोमवार दोपहर 1:00जानकारी देते हुए बतायाश्री जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान दो मंड़लों में हुयी मारपीट/विवाद के संबंध में थाना बादशाहीनाका पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं घटना के आस-पास लगें सीसीटीवी कैमरों की जाँच की जा रही है, विवेचना में आये तत्थों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाए