उपराजधानी दुमका चिकनिया बाला बाजार में दुमका उपायुक्त अभिजित सिन्हा के निर्देश पर कच्ची जर्जर सड़क को बनाया जाएगा,जिसे लेकर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया,ग्रामीणों ने सड़क बनने का उम्मीद को सच होता देख हर्ष व्यक्त किया कहा कच्ची जर्जर सड़क होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती थी नया सड़क बनने से ग्रामीण राहगीरो को सुविधा मिले