बता दें कि चनपटिया प्रखंड अंतर्गत औरैया पंचायत के वार्ड नंबर 6 में आज 5सितंबर शुक्रवार करीब दो बजे सांसद डॉ. संजय जयसवाल एवं विधायक उमाकांत सिंह ने संयुक्त रूप से शिवाजी स्टेडियम से बेलवा चटिया की ओर जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बेतिया-मैनाटांड जबदौल नहर चौक से वृंदावन गांधी आश्रम तक नई सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया गया।