समाहरणालय के मिनी सभागार में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बुधवार की दाेपहर 12 बजे आईसीडीएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण, अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों की पहचान, वृद्धि निगरानी में हो रही त्रुटियों का निराकरण तथा पेयजल, शौचालय एवं विद्युत कनेक्शन की स्थिति पर गंभीर चर्चा की गई।