इंदरगढ़ नगर मे खाद्य की कमी की खबर प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार के नेतृत्व में बुधवार 12 बजे जिले के आला अधिकारियों की टीम इंदरगढ़ पहुंची और नगर के कृषि मंडी खाद गोदाम एवं आधा दर्जन निजी दुकान का निरीक्षण किया खाद बोरिया चेक की गई।प्रशासनिक टीम को दो निजी दुकान एवंगोदाम बंद मिले तत्काल शील किया