Download Now Banner

This browser does not support the video element.

मंडी: मंडी-मनाली हाईवे पर 4 दिन से फंसे यात्रीः भैरव माता कमेटी दे रही मुफ्त भोजन #janmsamasya

Mandi, Mandi | Sep 2, 2025
मंडी-मनाली नेशनल हाईवे चार दिनों से बंद है। इससे यात्री और चालक-परिचालक परेशान हैं। इस मुश्किल समय में भैरव माता कमेटी ने मदद का हाथ बढ़ाया है।कमेटी के सदस्य सौरभ ने मंगलवार दोपहर 3 बजे बताया कि 7 मिल से 9 मील तक फंसे सभी यात्रियों को दिन-रात भोजन कराया जा रहा है। मंगलवार को 120 किलो चावल और 1200 चपातियां वितरित की गईं।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us