चूरू शहर के वार्ड संख्या 36 निवासी युवक शुभम ने रविवार को अद्भुत इंसानियत और साहस का परिचय देते हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग भल्ले राम की जान बचाई। हरियाणा के फतेहाबाद निवासी भल्ले राम ट्रेन में बीकानेर से राजगढ़ जा रहे थे। तभी ट्रेन में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने चैन खींचकर ट्रेन को ओम कॉलोनी रेलवे फाटक के पास रुकवा लिया।