कुनहू मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने शुक्रवार शाम 6 बजे बताया कि करसोग उपमंडल के अंतर्गत कामक्षा माता कारदार व देवता कमेटी के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद और झगड़े के कारण, कामक्षा माता के रथ यात्रा को स्थगित करना पड़ा है। यह घटना देवता कमेटी के सदस्यों के बीच शक्ति और अधिकार को लेकर चल रही प्रतिस्पर्धा का परिणाम है।