थाना बड़गांव क्षेत्र में एक महिला की जमीन धोखाधड़ी कर हड़पने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपीगण ने एक डमी खातेदार महिला के माध्यम से जाली मुख्तियारनामा बनाकर असली खातेदार की जमीन का विक्रय पत्र तैयार कराया था। मोहनी बाई – डमी खातेदार 2. हीरालाल गमेती – गवाह व षड्यंत्रकर्ता 3. तुलसीराम डांगी – मुख्य षड्यंत्रकर्ता मन्नाराम भील.