पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महदहा गांव की रहने वाली शिवकुमारी पखवारे भरपूर पट्टी कोतवाली वा तहसील के मध्य स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। उसे किसी तरह समझाकर नीचे उतरा था। जिस विभाग को लेकर वह पहले पूर्व में पानी की टंकी पर चढ़ी थी इस विवादित जमीन पर पुन निर्माण होने की आशंका पर रविवार की शाम करीब 6 बजे उसी पानी की टंकी पर चढ़ गई।