देसूरी के चौधरा माताजी रोड पर शुक्रवार शाम 4.30 बजे तीन रपटों पर बारिश के मौसम में पानी आने से आमजन परेशान हैं। सरकारी स्कूल के छात्रों और चौधरा माताजी ढाणियों के लोगों आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर देसूरी एसडीएम के नाम तहसीलदार फतह सिंह जसोल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि रपटों पर जमी कीचड़ से कई हादसे हो चुके हैं।