पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने बाढ़ से प्रभावित चौखंग नैनगाहर गाँव का दौरा किया।इस के बाद सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने कहा घाटी के लोग अभी भी इस आपदा के डर से ऊभरे नहीं है सरकार के दावे हवा-हवाई में ही है लोगों के खेतों में पानी मलबा घुस गया है सरकार कि तरफ से अभी तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई दे रही। स्थानीय विधायक और प्रशासन ने नैनगाहर चोखंग गाँव का