चमत्कारिक घटना के बाद,अब्दा पीर जतारा छोड़ कर पहाड़ी की गुफा में छिप गए थे,तब से भरता है एक बड़ा मेला होती दुआएं पूरी लोग इस उर्स में शामिल होकर अब्दा पीर साहब से अपनी दुआएँ मांगते हैं और चंगे होने की आशा करते हैं।ऐतिहासिक घटना टीकमगढ़ के जतारा शहर में होती है, जहाँ लोग अपनी बीमारियों के निवारण के लिए इस पहाड़ी पर जाते हैं।