बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के गढ़िया हरदोपट्टी के रहने वाले 28 वर्षीय राजेश पुत्र पुलंदी राम बाइक पर सवार होकर 24 सितंबर को अपने घर जा रहे थे। कि थाना उसहैत क्षेत्र के उसहैत और कादरचौक रोड पर पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार राजेश को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तो परिजन जिला अस्पताल लेकर गए तो राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां उनकी मौत हो गई।