धर्मपुर में डा. विजय मैमोरियल सीनियर सकैंडरी बोर्डिंग स्कूल के लिए हर वर्ष प्रवेश परीक्षा ली जाती है और मेरिट के आधार पर 40बच्चों का चयन किया जाता है जिसमें 30 बच्चे अभी लिये जायेगें और जो 10 सीटें है वह लहौल स्पिति वह उपरी क्षेत्रों से भरी जायेगी जिनकी प्रवेश परीक्षा बाद में होगी । परीक्षा देने के लिए सुबह से ही परीक्षा केन्द्र के बाहर लम्बी लाईने लगी रही|