तहसील क्षेत्र में लकड़ी माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि प्रशासन की लाख पाबंदी के बाद भी वह लगातार हरियाली पर कुल्हाड़ी चला रहे हैं, गुरुवार की देर रात्रि ग्राम फूलपुर स्थित एक आम के बाद में माफिया द्वारा आम के पेड़ों को काटकर हरियाली को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है। आम के पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो माफिया देखकर भाग गए।