हरड़गलू नलवाड़ मेले की दूसरी संस्कृति संध्या में काकू राम ठाकुर यादव चौहान और स्थानीय कलाकारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं काकू राम ठाकुर ने सबसे पहले गणेश वंदना गाकर संध्या का आगाज किया। वहीं यादव चौहान ने भी पहाड़ी ,पंजाबी और हिंदी गाने गाए। वहीं संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने शिरकत की वहीं उन्होंने मेले की बधाई दी।